Showing posts with label रुक कर जीवन का आनंद लें. Show all posts
Showing posts with label रुक कर जीवन का आनंद लें. Show all posts

Tuesday, September 4, 2018

रुक कर जीवन का आनंद लें

अक्सर लोग आपको ये कहते हुये मिल जायेंगे कि चलते रहना ही जिन्दगी है, पर जीवन के लिये मेरा नजरिया थोडा अलग है,
आपको कभी-कभी रुक कर भी जीवन का आनन्द लेना चाहिये,
ईश्वर ने आपको ये जीवन सिर्फ व्यतीत करने के लिये नहीं अपितु 'जीने' के लिये दिया है,
बेशक किसी लक्ष्य तक पहुंचने के लिये चलते रहना आवश्यक होता है,परंतु उस सफर को भी यदि आनंद लेते हुये तय किया जाये तो वह सफर फिर suffer (पीड़ा) नहीं रहता ।
लगातार चलते रहने से रास्ते के कुछ मनमोहक दृश्य छूट जाते हैं,और लक्ष्य तक पहुंचने के बाद आप सिर्फ अफ़सोस करके रह जाते हैं ।
समय किसी के लिये नहीं रुकता वह हमेशा गतिमान रहेगा, पर आप रुक सकते हैं ......

Recent Posts