समय की कीमत उसके निकल जाने के बाद समझ में आती है,पता ही नहीं चलता कि समय कहाँ अटक कर जाया हो जाता है, नीचे दिये हुए कारण शायद आपकी मदद कर सकते हैं –
प्राथमिकतायें तय न करना – प्राथमिकतायें तय न करने से अक्सर हम गैर जरूरी कामों में अपना समय गवां देते हैं और जरुरी कार्य रह जाते हैं .
एक ही गलती दोहराना – एक गलती बार-बार दोहराने से बचें और उससे सीख लें .
सही समय का इन्तजार – परफेक्शन एक भ्रम है l सही समय का इंतज़ार त्याग दें और अभी जुट जायें क्यूंकि सबसे सही समय अभी है .
कार्य अधूरे छोड़ना – अधूरे कार्य हमारी उर्जा का क्षय करते हैं और भविष्य में उनके पूरे करने का दबाव बढ़ता रहता है .
शिकायत करते रहना – शिकायत करने के बजाय सुधर पर ध्यान दें, शिकायत करते रहने से आप अभी का अमूल्य समय गवां देंगे.
जिंदगी न जीना – लोंगों के बारे में सोचने और बात करने से समय की बर्बादी होती है, इससे चिडचिडापन और असंतोष पैदा होता है, अपने दिल की सुने और कभी-कभी ‘न’ कहना भी सीखें .
हर काम खुद करना – हमेशा थकान, भाग-दौड़, ठोस परिणामों की कमीं आदि इसके परिणाम हैं, कार्य बाँटें मदद कमीं आदि इसके परिणाम हैं, कार्य बाँटें, मदद लें और मदद करें .
प्रेरणा का इंतज़ार – सिर्फ बैठे रहने से मोटिवेशन या प्रेरणा नहीं मिलते काम करते रहने से आप स्वतः प्रेरित रहते हैं .