क्या आपके मन में भी ये सवाल आते हैं –
By-Rahul Sharma
By-Rahul Sharma
- ये सब मेरे साथ ही क्यों हो रहा है ?
- उसने मुझसे से कम पढाई की फिर भी वो सफल हो गया और मेंने इतनी मेहनत की फिर भी मैं असफल क्यों हुआ ?
- भगवान ने मुझे ये सारी सुविधायें क्यों नहीं दी ?
- मैं कम सुंदर क्यूँ हूँ ? मेरा दिमाग बहुत तेज़ क्यों नहीं हैं ? मेरा जन्म बहुत अमीर घर में क्यों नहीं हुआ ?
- मेरा हर काम क्यों बिगड़ जाता है ?
- ???????????........????........
दोस्तों कई बार हमें ऐसा लगता है, जैसे भगवान ने किसी-किसी को सब कुछ थाली में सजा कर दे दिया हो और हम अब भी खाली थाली लिए लाइन में ही खड़े हैं,
दोस्तों मैं आपको ये सब तो नहीं दे सकता पर आप निम्न बातों पर जरूर ध्यान दें-- जो नहीं हैं उसके बारे मने ज्यादा न सोच कर उसे पाने के लिए इमानदारी से प्रयास करते रहें l
- और अगर कुछ ऐसा है जो आप नहीं पा सकते तो अपनी उस योग्यता कि पहचान कीजिये जो ईश्वर ने विशेष रूप से आपको ही दी है l
- समाज में ऐसे उदाहरण कि कमीं नहीं है जिन्होंने अभाव् को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया l
- अगर आप असफल होते हैं तो दोगुने जोश से फिर से मेहनत में लगा जाएँ,
- तरबूज को नीचे गिराओ तो वो फट जाता है जबकि फुटबाल को जितना जोर लगा के नीचे गिराओ वो उतनी ही ज्यादा उछल कर ऊपर आती है l
- अपने दुर्बल पक्ष पर नहीं अपने सबल पक्ष पर ध्यान दीजिये l
- अपने वजूद को मरनें न दें, समाज को पता लगना चाहिए कि आप क्या कर सकते हैं,
- अपने लक्ष्य को अपनी जिद अपना जूनून बना लें l
- कठिन परिश्रम भाग्य को भी बदल देता है ,
करना है तो बस करना फिर अब चाहे कोई भी मुश्किल आये,
मेरा समय अब शुरू हो चुका है.........