Showing posts with label क्या आपकी ज़िंदगी बहुत उलझ सी गयी है ?. Show all posts
Showing posts with label क्या आपकी ज़िंदगी बहुत उलझ सी गयी है ?. Show all posts

Monday, April 9, 2018

क्या आपकी ज़िंदगी बहुत उलझ सी गयी है ?

 【By-Rahul Sharma】
दोस्तों क्या आपकी ज़िंदगी बहुत उलझ सी गयी है ?
आप जो पाना चाहते थे, उससे अब तक दूर हैं ?
समझ ही नहीं आ रहा कि अब क्या करें, कैसे करें ?
-एक कागज लीजिये और उस पर वो सब लिखिए जो आप अपने जीवन से पाना चाहते हैं,
-फिर उन बातों ओ लिखिए जो आपके लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक है,
-अब विश्लेषण कीजिये कि क्या आप वह सब कर रहे हैं जो आपके लक्ष्य पूर्ति के लिऐ आवश्यक हैं ?
-और फिर उन सब बातों या आदतों को भी लिखिए जो आपकी सफलता में बाधा बन रहीं हैं,
-खुद में सुधार कीजिये अपनी क्षमता को बढाइये,
-प्रतिदिन खुद को खुद से बेहतर बनाने का प्रयास कीजिये, फिर देखिये एक दिन आप बहुतों से बेहतर हो जाएंगे ।
-अपनी प्राथमिकता तय कीजिये कि जीवन में आपके लिए क्या ज्यादा जरूरी है ।

Recent Posts